New tickets available for Dubai Matches: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का वक्त घड़ी की टिक-टिक के साथ करीब आता जा रहा है। इस मेगा इवेंट का बिगुल बजने में अब महज 3 दिन का वक्त बचा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने जा रहा है। जिसके लिए दुबई में होने वाले मैचों के लिए आईसीसी ने एक बड़ी घोषणा कर फैंस को खुश कर दिया है।
दुबई के मैचों के लिए आईसीसी ने नए टिकट को किया जारी
जी हां... चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में होने वाले मैचों को लेकर आईसीसी ने फैंस को बड़ी सौगात देते हुए इन मैचों के नई टिकट्स का उपलब्धता कराई है। इस मेगा इवेंट के लिए यूएई के दुबई में टीम इंडिया के 3 ग्रुप मैच खेले जाने हैं। तो वहीं एक सेमीफाइनल मैच होगा। इन मैचों के लिए आईसीसी ने फैंस की उत्सुकता को देखते हुए नए टिकट जारी किए हैं।
16 फरवरी, रविवार को 12 बजे से टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध
दुबई में टीम इंडिया को ही अपने मैच खेलने हैं। ऐसे में सही मायनों में तो टीम इंडिया के फैंस के लिए ये खुश खबरी है। आईसीसी के द्वारा जारी नए टिकट को आज दोपहर 12 बजे से (यूएई के स्थानीय समयानुसार) बिक्री के लिए जारी किया है। जिसे फैंस आईसीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि दुबई में टीम इंडिया के मैच होने हैं। जहां भारत को 20 फरवरी से बांग्लादेश से अपना पहला मैच खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से महामुकाबला होना है। तो वहीं भारत का आखिरी लीग राउंड मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। इन मैचों के टिकट के अलावा 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल मुकाबला भी इसी वेन्यू पर होगा। तो वहीं आईसीसी ने 9 मार्च के फाइनल के टिकट को लेकर बताया है कि ये टिकट पहले सेमीफाइनल मैच के बाद खरीदे जा सकेंगे। क्योंकि दुबई में फाइनल मैच तभी होगा, जब टीम इंडिया प्रवेश करेगी।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से दुबई को भारत के मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू तय किया गया।