Social media reaction on Indian team title win: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। इस मेगा इवेंट के रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहले गेंदबाजी में कमाल करने के बाद बल्लेबाजी से दम दिखाते हुए 252 रन के मिले लक्ष्य को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन टीम इंडिया ने इसे रोहित शर्मा की कमाल की पारी के बाद श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अक्षर पटेल के अहम योगदान के बूते हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।
भारत ने इस मैच को जीतने के साथ ही तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को जीता है। तो साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी इवेंट्स में लगातार दूसरा खिताब जीता है। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम को पूरे देशभर से बधाईयां मिल रही हैं। जहां फैंस सोशल मीडिया पर एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं इस खिताबी जीत पर भारतीय टीम को लेकर फैंस का कैसा रहा है रिएक्शन
सोशल मीडिया रिएक्शन
(यह अब तक की सबसे महान वनडे टीमों में से एक है। टीम इंडिया)
(हम जीत गए)
(मेरे जीवन का यह हिस्सा, यह छोटा सा हिस्सा, खुशी कहलाता है)
(बधाई हो टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए)
(क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए इससे ज़्यादा खुशी का दिन नहीं हो सकता)
(रोहित ने सचमुच हर टॉस गंवा दिया लेकिन फिर भी भारत को चैंपियनशिप ट्रॉफी तक पहुंचाया, क्या लीडर है ये)
(इसे कहते हैं 2019 का बदला)
(9 महीनो के अंदर 2 आईसीसी टूर्नामेंट)
(भारतीय टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,💪 हमें पहले से ही विश्वास था कि रोहित की कप्तानी में भारत आज जीतेगा)