Jasprit Bumrah Ruled Out From Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड का ऐलान हो गया है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी ड्रॉप कर दिया है। इसकी बजाय वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बुमराह को लेकर पहले से ही काफी कयास लगाए जा रहे थे और अब उन्हें आखिरकार स्क्वाड से ड्रॉप करना ही पड़ा है। यह टीम इंडिया के एक बहुत बड़ा झटका कहा जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मिली जगह
जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी और तभी से वो टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे। ऐसी भी खबरें आईं कि बुमराह अगर टीम इंडिया नॉकआउट तक पहुंचती है तब तक वो फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बुमराह को बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह पर हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल जो पहले मेन टीम का हिस्सा थे उन्हें बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को खिलाया गया है।
बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपडेटेड स्क्वाड का ऐलान किया। बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा,
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। सेलेक्शन कमेटी ने उनकी जगह पर हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। वो टीम में यशस्वी जायसवाल को रिप्लेस करेंगे जो प्रारंभिक टीम का हिस्सा थे।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने नॉन ट्रैवलिंग सब्सीट्यूट के रूप में तीन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है। ये खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे हैं। जरूरत पड़ने पर इन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की फाइनल टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।