चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजेता टीम को मिलेगी कितनी प्राइज मनी? पढ़ें पूरी जानकारी 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Photo Credit_X/@@ICC)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Photo Credit: X/@ICC)

Champions Trophy 2025 prize money details: वर्ल्ड क्रिकेट को इस वक्त अगले महीने का बेसब्री से इंतजार है। 19 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है। जिसके लिए इन दिनों जबरदस्त तैयारी चल रही है। एक तरफ पीसीबी वेन्यू को तैयार करने में जुटी है। तो दूसरी तरफ आईसीसी भी इस टूर्नामेंट के लिए पूरा जोर लगा रही है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 8 प्रमुख वनडे टीमें खेलने वाली हैं, जिसमें मेजबान पाकिस्तान और टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है। इन सभी की नजरें 9 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले को अपने नाम करने पर होंगी। ऐसे में फैंस ये जरूर जानना चाहेंगे कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम से लेकर रनरअप और बाकी टीमों को क्तिनी प्राइज मनी मिलेगी?

ICC ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का नहीं किया है ऐलान

इस मेगा इवेंट की प्राइज मनी तो अब तक आईसीसी की तरफ से जारी नहीं की गई है। लेकिन पिछले इवेंट 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के आधार पर बात करें तो विजेता टीम को भारी रकम दी जा सकती है। तो साथ ही उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों पर भी आईसीसी की तरफ से इनामी राशि की बारिश हो सकती है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कुल 4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी दांव पर लगी थी। इस बार निश्चित रूप से इसमें वृद्धि होने की उम्मीद है। पिछली बार विजेता टीम को 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी मिली थी। जबकि उपविजेता टीम को 1.1 अमेरिकी डॉलर मिले थे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 450000 अमेरिकी डॉलर मिले थे। वही दोनों ही ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 9,000 अमेरिकी डॉलर और आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों को 6,000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्राप्त हुई थी।

ये आंकड़े तो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आधार पर बताए गए हैं। लेकिन संभावना है कि इस बार आईसीसी प्राइज मनी में बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी की तरफ से प्राइज मनी में कितनी बढ़ोतरी की जाती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications