Rohit Sharma dropped the catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब परवान चढ़ने लगा है। इस मेगा इवेंट के बुधवार को आगाज होने के बाद दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। गुरुवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले ही 10 ओवर में बांग्लादेश की आधी पारी पैवेलियन भेज दी है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज तो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन यहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बहुत ही साधारण और आसान कैच गंवाकर अक्षर पटेल के हाथों से एक बड़ा रिकॉर्ड छिन लिया।
अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच
जी हां... टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पास यहां हैट्रिक लेने का एक बहुत आसान मौका बन गया था। लेकिन रोहित शर्मा ने स्लिप में एक आसान कैच छोड़ दिया और अक्षर पटेल का नाम इतिहास में दर्ज होने से चूक गया। कप्तान के इस कैच ड्रॉप के बाद अक्षर पटेल के साथ ही बाकी फील्डर्स भी निराश दिखे।
कप्तान ने अक्षर के हाथ से छीन लिया हैट्रिक का मौका
दरअसल बांग्लादेश की टीम ने 7वें ओवर में 26 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पारी जैसे-तैसे 35 रन के स्कोर तक पहुंची और 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल आए। अक्षर पटेल ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी लगातार 2 गेंदों पर तंजीब हसन और मुशफीकुर रहीम को चलता किया। अक्षर पटेल के लिए हैट्रिक का मौका बन गया। जहां जाकेर अली के रूप में नए बल्लेबाज आए। अक्षर ने हैट्रिक को लगभग कर ही लिया था, लेकिन स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा ने आसान कैच छोड़ दिया और अक्षर के हाथों से हैट्रिक का मौका छिन लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों ही टीमें अपना पहला मैच खेलने उतरी। जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज के पसीनें छुट गए और बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में ही अपनी आधी पारी को खो दिया है।