Rohit Sharma Retirement Rumours : रविवार को भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मैच में जीत हासिल करके ट्रॉफी उठाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बीच रोहित शर्मा के फॉर्म और वनडे में भविष्य को लेकर तरह तरह की बाते सामने आ रही हैं।
शुभमन गिल ने दी रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया
अब भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि कि है कि कोई भी टीम में रोहित के भविष्य को लेकर बात नहीं कर रहा है। रोहित के साथ टीम का कोई भी खिलाड़ी उनके संन्यास को लेकर बात नहीं कर रहा है। सभी खिलाड़ी और रोहित खुद भी कीवी टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बारे में सोच रहे हैं।
रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज होने का एक यह भी है कि 2024 में भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा ने संन्यास लेने का एलान किया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वनडे फार्मेट में भी एक आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित संन्यास ले सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी तक अपने भविष्य को लेकर फैसला लेने का वक्त दिया था। अब ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने टीम को अच्छी शुरुआत देने का कुछ फर्ज को निभाया है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं कि अगर रोहित ब्रिगेड चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाती है तो रोहित शर्मा वनडे फार्मेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, रोहित या टीम की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।
रोहित का टीम इंडिया में अपने भविष्य पर बयान
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में रोहित ने टीम इंडिया में अपने भविष्य को लेकर बात की थी। रोहित ने कहा था कि अभी मेरे संन्यास लेने का कोई विचार नहीं है। यहां तक पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है और मैं यहां बाहर बैठने के लिए नहीं आया हूं। मैं अभी टीम के लिए आगे खेलूंगा।