'खेल खत्म, समझ गए?...,'सुरेश रैना और हरभजन सिंह को किसने दी यह चेतावनी; देखें पूरा वीडियो

सुरेश रैना
सुरेश रैना और हरभजन सिंह एक साथ (photo credit: instagram/sureshraina3)

Suresh Raina and Harbhajan Singh got warning: देश भर में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बारे में बात हो रही हैं। टीम इंडिया ने सभी मुकाबलों को जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है, फैंस को भारतीय टीम से बहुत उम्मीदे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला ( 9 मार्च) यानि कल होगा, फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार है। फैंस भारत के जीत के लिए हवन- पूजा भी शुरू कर चुके हैं। इसी बीच चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और सुरेश रैना में जमकर बहस हो जाती है। उनकी इस बहस को रोकने के लिए दिग्गज अभिनेता को बीच में आना पड़ा, दोनों पूर्व क्रिकेटर को चेतावनी भी मिल गई है कि आज के बाद ऐसी हरकत की तो खेल खत्म समझ गए। आप सोच रहे होंगे कि दिग्गज क्रिकेटर को कौन चेतावनी दे सकता है। आपको दिखाते हैं वह वीडियो और विस्तार से बताते हैं पूरा मामला

Ad

सुरेश रैना और हरभजन सिंह को मिली चेतावनी

पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना ने हरभजन सिंह को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दोनों आपस में जमकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुुरेश रैना कहते हैं कि वरुण चक्रवर्ती विकेट लेगें तो वही हरभजन सिंह कहते हैं कि रविंद्र जडेजा विकेट लेंगे। बहस इतनी बढ़ गई कि दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को बीच बचाव करने आना पड़ा। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फेमस डॉयलाग खामोस को बोलते हुए दोनों क्रिकेटर्स को शांत कराया।

उन्होंने दोनों क्रिकेटर्स को खामोस करते हुए झगड़ा ना करने की नसीहत दी। आपको बता दें कि यह वीडियो एक फनी वीडियो है, जिसमें दोनों क्रिकेटर्स और अभिनेता मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बाद में सुरेश रैना शत्रुघ्न सिन्हा की एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं। सुरेश रैना ने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि आज के बाद दोबारा कोई ऐसी हरकत की, तो खेल खतम, समझ गए? केवल और केवल शत्रुघ्न सिन्हा सर द्वारा चेतावनी जारी की गई। आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है, सर!

फैंस के साथ- साथ पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भी इस वीडियो को लाइक किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications