Champions Trophy 2025 Ticket Prices Revealed : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान बोर्ड इस वक्त तैयारियों में जुटा हुआ है। कराची, रावलपिंडी और लाहौर में स्टेडियम का कम तेजी से जारी है। शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की टिकटों की प्राइस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक टिकटों के दाम काफी कम हैं। अगर आप भारत से इसकी तुलना करें तो आपको यकीन नहीं होगा कि इतने कम मैचों में चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट मिल सकते हैं।
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकटों की न्यूनतम कीम 1000 पाकिस्तानी रुपए रखी है जो भारत में 310 रुपए के करीब बनती है। हालांकि इसमें दुबई में होने वाले मैचों की प्राइस शामिल नहीं है। भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में अपने मुकाबले खेलेगी और वहां पर टिकट काफी महंगे हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए न्यूनतम टिकट के दाम 1000 पाकिस्तानी रुपए और अधिकतम 25 हजार पाकिस्तानी रुपए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकटों के दाम इस प्रकार हैं
पीटीआई को जो डॉक्यूमेंट मिला है उसके मुताबिक कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले सभी मैचों के लिए पीसीबी ने न्यूनतम टिकट प्राइस 1000 पाकिस्तानी रुपए रखा है। हालांकि रावलपिंडी में होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच के लिए टिकट प्राइस को बढ़ाकर न्यूनतम 2000 पाकिस्तानी रुपए (620 भारतीय रुपए) कर दिया गया है। लाहौर में सबसे महंगा टिकट 25 हजार, रावलपिंडी में 12,500 हजार और कराची में 12000 का होगा। लाहौर में होने वाले सेमीफाइनल मैच की न्यूनतम प्राइस 2500 पाकिस्तानी रुपए और अधिकतम प्राइस 25 हजार रुपए होगी।
खबरों के मुताबिक अभी तक यह तय नहीं है कि एक शख्स अधिकतम कितने टिकट खरीद सकता है और ऑफलाइन टिकट मिलेंगे या नहीं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, ऐसे में दुबई में होने वाले भारतीय टीम के मैचों की गेट मनी भी पीसीबी के पास ही जा सकती है। हालांकि अभी तक पीसीबी की तरफ से टिकटों को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।