Champions Trophy and IPL Winners Playing 11: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच इस वक्त सिर चढ़कर बोल रहा है। तो वहीं इसके ठीक बाद क्रिकेट वर्ल्ड में आईपीएल के 18वें एडिशन का खुमार छाने वाला है। फैंस इस वक्त इन दोनों ही हाई प्रोफाइल इवेंट को लेकर पूरी तरह से डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों ही फैंस के फेवरेट टूर्नामेंट में से एक हैं। क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल दोनों के खिताब उठाने का गौरव हासिल किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग 11।
ओपनर - शिखर धवन और शेन वॉटसन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब जीतने वाली प्लेइंग-11 में ओपनर्स की बात करें तो भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन का नाम आएगा। धवन 2013 में टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल ट्रॉफी उठा चुके हैं। तो वहीं उनके पार्टनर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन होंगे। वॉटसन 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी और 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं।
मिडिल ऑर्डर- रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी के चैंपियन खिलाड़ियों में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे हैं। जिसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एक हैं। जो भारत के लिए 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा 5 बार आईपीएल के विजेता रह चुके हैं। तो वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना हैं। रैना ने भी 2013 में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठाया। तो साथ ही वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4 आईपीएल खिताब जीते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है। तो साथ ही 2013 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल दिलाया।
ऑलराउंडर - ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन
आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर गौर करें तो इसमें वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो हैं। वो 2004 में विंडीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के विनर रहे हैं। तो साथ ही 2011, 2018 और 2021 में 3 आईपीएल खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीते। इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी हैं, जो 2013 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हिस्सा रहे हैं। तो इसके अलावा वो 2008 में राजस्थान रॉयल्स के अलावा 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खिताब जीते हैं। इसके अलावा एक आर अश्विन हैं। वो भी भारत के लिए 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं।
गेंदबाज - मिचेल जॉनसन, मुथैया मुरलीधरन, ब्रेट ली
चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में गेंदबाजों की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन होंगे। जो 2009 में ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी विनर टीम में खेल चुके हैं, तो साथ ही वो 2017 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल जीते हैं। इसके बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन होंगे। वो भी 2002 में संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम करने वाली टीम का हिस्सा थे, साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खिताब जीत चुके हैं। इस प्लेइंग 11 का हिस्सा ब्रेट ली भी हैं, जो 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2012 में केकेआर के लिए आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं।