अगले साल जून में होने वाले 8 देशों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। 1 से 18 जून तक होने वाला ये टूर्नामेंट इस बार भी इंग्लैंड में खेला जाएगा। 8 देशों को दो ग्रुप में रखा गया है।
पहले ग्रुप में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमे हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में 2011 की वनडे वर्ल्डकप चैंपियन और चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मौजूदा चैंपियन भारत के साथ श्रीलंका, दक्षिण अफ़्रीका और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रखा गया है। यानी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ये दोनों देशों के बीच एक मैच तो तय हो गया है।
और भारत को अपना पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के ही ख़िलाफ़ 4 जून को बर्मिंघम में खेलना है। इसके बाद भारत की टक्कर 8 जून को श्रीलंका के ख़िलाफ़ ओवल में होगी और टीम इंडिया अपना आख़िरी मुक़ाबला भी ओवल में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 11 जून को खेलेगी।
दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगी। ये पहली बार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी में वेस्टइंडीज़ नहीं खेल रही है, क्योंकि आईसीसी रैंकिंग में टॉप-8 टीमों को ही इस बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने का मौक़ा मिला है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आंठवां संस्करण होगा, इसकी शुरुआत साल 1998 मेें बांग्लादेश में हुई थी जब दक्षिण अफ़्रीका चैंपियन बना था। चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर दो बार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कब्ज़ा जमाया था, जबकि एक-एक बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही हैं वेस्टइंडीज़, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका।
टूर्नामेंट का आग़ाज़ मेज़बान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुक़ाबले से होगा, जो 1 जून को ओवल में खेला जाएगा। पिछली बार भी आईसीसी ट्रॉफ़ी 2013 में इंग्लैंड में ही खेली गई थी, जहां फ़ाइनल मुक़ाबले में मेज़बान इंग्लैंड को शिकस्त देकर टीम इंडिया चैंपियन रही थी।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 का ग्रुप और पूरा कार्यक्रम:
ग्रुप टेबल्स: