देश की राजधानी दिल्ली में 22 अप्रैल को नगरपालिका चुनाव होना है, जिसकी वजह से 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। इन बदलावों का असर आईपीएल की फ्रैंचाइजियां दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स पर पड़ेगा, जिन्हें इस दौरान दिल्ली में मैच खेलना है। आईपीएल के पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक 22 अप्रैल को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच दिल्ली में खेला जाना था। वहीं सनराइजर्स को पुणे में सुपरजायंट्स का सामना करना था। हालांकि, आईपीएल में कार्यक्रम के बदलाव के बाद डेयरडेविल्स की टीम अब मुंबई में 22 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। यह भी पढ़ें : IPL 2017 के पूरे कार्यक्रम की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद और सुपरजायंट्स के बीच पहले मुकाबला शाम 8 बजे खेला जाना था, जिसका समय अब बदल दिया गया है और यह अब 4 बजे शुरू होगा। वहीं मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच अब शाम 4 बजे के बजाय 8 बजे खेला जाएगा। अब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 6 मई को मुंबई इंडियन्स का अपने शहर में मेजबानी करेगी। आईपीएल का नया कार्यक्रम इस प्रकार है : 22 अप्रैल - मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई (शाम 8 बजे) 22 अप्रैल - राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 4 बजे) 6 मई - दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियन्स, दिल्ली (शाम 8 बजे) वहीं आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी जहां पहला मैच 5 अप्रैल को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रनर्सअप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 अप्रैल से 21 मई 2017 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 56 मैच खेले जाएंगे। आठ टीमों में से शीर्ष चार टीमें प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन और फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।