क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसका उदाहरण कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में देखने को मिल रहा है। ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेंट लूसिया जुक्स ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 23 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया है। डैरेन सैमी के नेतृत्व वाली जुक्स की यह लगातार तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में पांचवे स्थान से छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गयाना ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में जुक्स ने जॉनसन चार्ल्स (94*) और शेन वॉटसन (57*) की पारियों के मदद से 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चार्ल्स को धमकेदारी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेंट लूसिया जुक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर गयाना को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। क्रिस लीन (86) की आतिशी पारी तथा ड्वेन स्मिथ (56) के अर्धशतक की मदद से गयाना ने 159 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। स्मिथ ने 51 गेंदों में 5 चौके व दो छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया। वहीं लीन ने 45 गेंदों में 6 चौकें व इतने ही छक्कों की मदद से 86 रन की धुआंधार पारी खेली। अन्य बल्लेबाज ज्यादा खास योगदान नहीं दे सके। जुक्स की तरफ से शेन वॉटसन और जेरोम टेलर ने दो-दो जबकि डैरेन सैमी ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जुक्स को सोहेल तनवीर ने तगड़ा झटका दिया। उन्होंने आंद्रे फ्लेचर (3) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और शेन वॉटसन ने टीम को आसानी से जीत दिलाई। चार्ल्स ने 52 गेंदों में 5 चौकें व सात छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। वह शतक पूरा करने से केवल 6 रन दूर रह गए। वाही वॉटसन ने 39 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अर्धशतक जमाया।