इंग्लिश स्पिनर ने बनाया वनडे में सबसे तेज 50 विकेट का रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाज को लगा झटका

New Zealand v England - Women
New Zealand v England - Women's ODI Game 1

वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ-W vs ENG-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने हार की स्थिति से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड की जीत में एमी जोन्स और चार्ली डीन (Charlie Dean) का अहम योगदान रहा, जिनकी अविजित साझेदारी से टीम ने मुश्किल स्थिति से लक्ष्य हासिल किया। यह मुकाबला चार्ली डीन के लिए काफी अच्छा रहा, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डीन ने तीन विकेट हासिल किये और इस दौरान महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

दाएं हाथ की स्पिनर चार्ली डीन ने मैचों के आधार पर वनडे में सबसे तेज 50 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने न्यूजीलैंड की ब्रूक हैलिडे को अपना 50वां शिकार बनाया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। डीन ने 26 मैचों में यह कारनामा किया, जबकि इससे पहले भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने 28 मैचों में वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था। हालाँकि, अब उनका रिकॉर्ड टूट चूका है और इंग्लिश स्पिनर ने टॉप पर जगह बना ली है।

पारियों के आधार पर भी सबसे तेज 50 विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

वहीं, पारियों के आधार पर भी चार्ली डीन सबसे तेज 50 वनडे लेने वाली गेंदबाज बनीं। उन्होंने अपने करियर की 26वीं वनडे पारी में ऐसा किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलए फुलस्टॉन ने 27 पारियों में यह कारनामा किया था।

गौरतलब हो कि 23 वर्षीय चार्ली डीन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2021 में की थी और तब से वह तीनों ही फॉर्मेट में एक अहम खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। वनडे में उनके नाम 26 मैचों में 17.72 की औसत से 51 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट भी झटके हैं। वहीं, बल्लेबाजी में 237 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now