अब से मैं अपने क्रीज के अंदर ही रहूंगी, दीप्ति शर्मा के रन आउट के बाद इंग्लैंड की खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
England Women v India Women - 3rd Royal London ODI
England Women v India Women - 3rd Royal London ODI

दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के रन आउट के बाद इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी शार्लेट डीन (Charlie Dean) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब से वो अपने क्रीज के अंदर ही रहेंगी और जब गेंदबाज गेंद डाल देगी तभी वो क्रीज से बाहर निकलेंगी।

इंग्लैंड और भारत के मैच में दीप्ति शर्मा के शार्लेट डीन को रन आउट करने को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था। जहां एक तरफ इंग्लैंड के सपोर्टर इसे गलत करार दे रहे हैं तो वहीं भारतीय समर्थकों का कहना है कि दीप्ति ने बिल्कुल सही किया। शार्लेट डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड में आउट करने के बाद दीप्ति शर्मा ने भी कहा है कि विपक्षी बल्लेबाज को पहले वार्निंग दी जा चुकी थी।

मैं क्रीज छोड़कर बाहर नहीं जाऊंगी - शार्लेट डीन

वहीं अब शार्लेट डीन ने कहा है कि वो अपनी क्रीज में रही रहेंगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया और लिखा 'इस समर सीजन का काफी रोमांचक तरीके से अंत हुआ। इंग्लैंड की जर्सी में लॉर्ड्स में खेलना काफी सम्मान की बात रही। अब से मैं अपनी क्रीज में ही रहूंगी।'

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। ये जोड़ी आउट ही नहीं हो रही थी और आसानी से इंग्लैंड को जीत की तरफ ले जा रही थी। तभी कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया। दीप्ति शर्मा के गेंद फेंकने से पहले ही शार्लेट डीन अपने क्रीज से काफी बाहर निकल गईं और दीप्ति शर्मा ने तुरंत उन्हें आउट कर दिया। ये आउट उसी तरह था जैसे अश्विन ने जोस बटलर को किया था।

इस रन आउट को लेकर काफी विवाद हुआ। हालांकि एमसीसी के नियमों के तहत ऐसा करना सही है लेकिन इंग्लैंड के सपोर्टर इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh