Vijay Shankar Picked by Super Gillies in TNPL : तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन हुआ। इस दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को नई टीम मिली। उन्हें टीएनपीएल के आगामी सीजन के लिए सुपर गिलीज ने साइन किया है। मात्र 18 लाख की रकम में विजय शंकर को सुपर गिलीज ने साइन कर लिया जो काफी अच्छी साइनिंग कही जा सकती है। विजय शंकर के पास काफी ज्यादा एक्सपीरियंस है और सुपर गिलीज की टीम को आगामी सीजन में इसका काफी फायदा मिल सकता है।
विजय शंकर इससे पहले आईड्रीम तिरुप्पुर की टीम में थे। हालांकि उन्हें रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद वो ऑक्शन का हिस्सा बने। यहां से ऑक्शन के दौरान सुपर गिलीज ने उन्हें खरीद लिया है। इसके लिए गिलीज को मात्र 18 लाख रुपए खर्च पड़े। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह उनके लिए एक बेहतरीन स्टील है।
विजय शंकर के पास है आईपीएल का काफी अनुभव
विजय शंकर की अगर बात करें तो उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है। टीम इंडिया के लिए खेलने के अलावा वो आईपीएल में भी कई सारी टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में अभी तक विजय शंकर ने कुल मिलाकर 72 मैच खेले हैं और इस दौरान 60 पारियों में 1115 रन बनाए हैं। इस दौरान 9 विकेट उन्होंने लिए हैं। टीम इंडिया की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं।
विजय शंकर की अगर बात करें तो वो सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में आए थे। जब वर्ल्ड कप 2019 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया था और उन्होंने आते ही इमाम उल हक का विकेट चटका दिया था। इसके बाद विजय शंकर ने खुलासा करते हुए बताया था कि पाकिस्तानी फैन ने उनके साथ गली-गलौज भी की थी।
आपको बता दें कि विजय शंकर को आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था। वो इससे पहले भी सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं और अब एक बार फिर उसी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वो गुजरात टाइटंस के लिए भी खेल चुके हैं।