दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एरिक सिमंस को अपना गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Yello Lions! The newest Lion in the Pride is from the South African Safari! Put your whistles together for Eric Simons, our Bowling Consultant. For a super awesome summer ahead! #SummerIsComing ?? pic.twitter.com/TBDiMXBTAH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 14, 2018
गौरतलब है एरिक सिमंस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज हैं और भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। इसी दौरान भारत ने 2011 का क्रिकेट विश्व कप जीता था। आईपीएल में भी सिमंस को काम करने का पूरा अनुभव है। 2016 के सीजन में उन्हें नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। इससे पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े हुए थे। चेन्नई की टीम 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। ऐसे में अपनी टीम को मजबूत बनाने में वो कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं। स्टीफन फ्लेंमिंग टीम के मुख्य कोच हैं तो भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मिपति बालाजी गेंदबाजी कोच हैं। वहीं टीम के खिलाड़ियों की अगर बात की जाए तो ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और लुंगी एन्गिडी जैसे खिलाड़ी टीम में हैं। इसके अलावा सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से 27 मई तक खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला भी इसी ग्राउंड पर होगा। 10वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया था। चेन्नई के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम भी दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही है।