आईपीएल में तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स और इसके कप्तान एमएस धोनी के प्रति उनके फैंस बेहद ख़ास जुड़ाव रखते हैं। अब तक फैंस केवल टीम की टी-शर्ट पहने, धोनी के पैर छूने या उनके साथ सेल्फी लेने तक ही सीमित नज़र आते थे मगर एक प्रशंसक ने इस मामले में सारी हदें पार कर दी हैं। दरअसल एक फैन ने कैप्टन कूल और चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की है। इस व्यक्ति ने अपनी शादी का कार्ड धोनी को समर्पित करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के टिकट का रूप दे डाला है। इस कार्ड में 'वर-वधु' की जगह लिखा है चेन्नई सुपर किंग वेड्स चेन्नई सुपर क्वीन जिसे चेन्नई सुपर किंग्स के लोगो के साथ डिजाइन किया गया है। इसके बाद नीचे की तरफ जोड़े का नाम 'विनोद और जीएन साधना' दिया गया है। आईपीएल के टिकट की तरह नजर आ रहे इस कार्ड में बाईं तरफ कप्तान धोनी का एक कार्टून ट्रॉफी लिए नजर आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस कार्ड को शेयर किया है।
बता दें कि विनोद सीएसके के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने बताया, 'सीएसके और कप्तान धोनी का सुपर फैन होने के नाते मैं अपनी शादी के कार्ड को बेहद स्पेशल और यादगार बनाना चाहता था। इस बारे में जब मैंने अपने दोस्त से सलाह ली जो कि एक ग्राफिक डिजाइनर है, तब ये विचार दिमाग में आया। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर विनोद को सीएसके की तरफ से सुपरफैन अवॉर्ड भी मिल चुका है। विनोद कई बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फैन वीडियो भी बना चुके हैं जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हुई हैं। जब चेन्नई ने साल 2015 में घरेलू मैदान पर अपना आखिरी मैच खेला था तब टीम अधिकारियों ने उन्हें सरप्राइज देते हुए कप्तान धोनी का ऑटोग्राफ किया हुआ बल्ला भी भेंट किया था। बता दें कि दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली सीएसके ने इस बार सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था।