Chennai Super Kings Full Schedule IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की फेवरेट टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रविवार को बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट का कार्यक्रम की तस्वीर साफ कर दी है। जिसका आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन एक बार फिर से 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर नजरें होंगी। जहां पीली जर्सी वाली ये टीम अपने मिशन की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च से करेगी अपने अभियान की शुरुआतमहेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें इस बार छठे खिताब पर होगी। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने उतरने वाली इस टीम से इस बार भी काफी उम्मीदें हैं। फैंस की सबसे चहेती टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की राह इस बार आसान नहीं होने वाली है। क्योंकि उन्हें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 2-2 मैच खेलने हैं। ऐसे में इन मैचों में उनकी एक रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है।CSK को खेलने हैं शुरुआती 6 में से 4 मैच अपने होम ग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस शेड्यूल को देखे तो एक बड़ा एडवांटेड भी मिला है। येलो आर्मी के लिए अपने शुरुआती 6 में से 4 मैच अपने होम ग्राउंड चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलने हैं। ऐसे में वो उन शुरुआती मैचों में जीत का क्रम बनाकर आगे के लिए राह को आसान बना सकती है।सीएसके को अपने मैचों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स से 2-2 मैच खेले जाएंगे। तो वहीं चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ 1-1 मैच खेला जाएगा। 23 मार्च को पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होगा। इसके बाद उन्हें 4 दिनों का ब्रेक मिलेगा और दूसरा मैच 28 मार्च को आरसीबी से चेन्नई में ही खेला जाएगा। सीएसके की टीम अपना आखिरी लीग राउंड मैच अहमदाबाद में 18 मई को गुजरात टाइटंस से खेलेगी।CSK का फुल शेड्यूल23 मार्च: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई28 मार्च: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई30 मार्च: बनाम राजस्थान रॉयल्स, बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी5 अप्रेल: बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई8 अप्रेल: बनाम पंजाब किंग्स, महाराज यदविन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर11 अप्रेल: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई14 अप्रेल: बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ20 अप्रेल: बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई25 अप्रेल: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई30 अप्रेल: बनाम पंजाब किंग्स, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई3 मई: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू7 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डंस, कोलकाता12 मई: बनाम राजस्थान रॉयल्स, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई18 मई: बनाम गुजरात टाइटंस, नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद