आईपीएल (IPL) 2023 के लिए कल यानी 23 नवंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन आयोजित हुआ। इस ऑक्शन में 80 खिलाड़ियों की किस्मत खुली और काफी सारे खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी। ऑक्शन के दौरान कुल 167 करोड़ रुपये खर्च हुए और इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों की मांग ज्यादा रही। इस क्रम में दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा। चेन्नई के स्क्वाड में कुल 25 खिलाड़ी शामिल हैं और इसमें 8 विदेशी नाम हैं। ऑक्शन में सीएसके ने कुल 7 खिलाड़ियों को ही खरीदा, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण रहा। इन खिलाड़ियों की खरीददारी के बावजूद टीम के पास 1 करोड़ 50 लाख की पर्स वैल्यू बची हुई है।
ऑक्शन से पहले टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें ड्वेन ब्रावो और संन्यास ले चुके रॉबिन उथप्पा का नाम मुख्य रूप से शामिल है। इन दोनों की भरपाई के लिए सीएसके ने बेन स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इसके अलावा टीम ने न्यूजीलैंड के लम्बे कद के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को भी अपने साथ जोड़ा। वहीं कुछ युवा खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा बने हैं।
आईपीएल 2023 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी :
काइल जेमिसन (1 करोड़ रुपये), निशांत सिंधु (60 लाख रुपये), शेख रशीद (20 लाख रुपये), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (50 लाख रुपये), अजय मंडल (20 लाख रुपये), भगत वर्मा (20 लाख रुपये)।
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जेमिसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।