Chennai Super Kings Full Squad IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन संपन्न होने के बाद सभी टीमों ने अपने करोड़ों के दांव खेलने के बाद अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है। उसी बीच अगर टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसने अलग तरह की खरीदारी की है। वैसे इस टीम के सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी रहे हैं। उनको टीम ने इस साल के लिए भी रिटेन किया है। ऑक्शन में ठीक धोनी का दिमाग यूज होते नजर आया। वो इसलिए क्योंकि धोनी हमेशा से अपने खिलाड़ियों पर खासा विश्वास जताते हैं। यही ऑक्शन में हुआ जहां टीम ने अपने ज्यादातर रिलीज किए गए खिलाड़ियों को खरीद लिया।
पुराने खिलाड़ियों पर जताया विश्वास
आपको बता दें कि सीएसके ने एमएस धोनी के साथ, कप्तान रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था। वहीं रिलीज किए गए डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र पर टीम ने ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया। इसके अलावा इस टीम ने अपने सबसे पुराने साथी रविचंद्रन अश्विन को भी वापस टीम के साथ जोड़ लिया। स्पिन की बात करें तो टीम के पास अब अश्विन और जडेजा के साथ अफगानिस्तान के नूर अहमद भी आ गए हैं। नूर पर टीम ने 10 करोड़ से भी ज्यादा पैसा खर्च किया। सैम करन को भी टीम ने वापस अपने साथ जोड़ लिया है। टीम ने इस ऑक्शन में कुल 20 खिलाड़ी खरीदे हैं।
अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो सैम करन के साथ टीम ने खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी और टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस को भी खरीद लिया। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में हाल ही में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले अंशुल कंबोज भी चेन्नई के साथ जुड़ गए हैं। इतना ही नहीं बल्लेबाजी में टीम ने राहुल त्रिपाठी के रूप में एक शानदार बल्लेबाज को और अपने साथ जोड़ लिया है। दीपक हुड्डा को भी चेन्नई ने खरीदा। यानी यह टीम किसी से कम नहीं नजर आ रही है। बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी, स्पिन विभाग सभी डिपार्टमेंट में सीएसके मजबूत नजर आ रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ।