आईपीएल नीलामी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी अच्छे खिलाड़ियों की खेप देखने को मिल रही है। उनकी टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कुल 24 खिलाड़ी हैं। नए खिलाड़ियों में इस टीम में पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, सैम करन और साई किशोर प्रमुख रहे। सीएसके में कुल आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
नीलामी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स का मैनेजमेंट शांत बैठा रहा। उन्होंने जिन खिलाड़ियों के लिए बोली में भाग लेना था वह तय किया हुआ था। दूसरी टीमों की बोली के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस टीम में पहले से ही कई शानदार खिलाड़ी मौजूद थे। जिन खिलाड़ियों को टीम में रखना था उन्हें समझदारी से रिटेन किया गया था इसलिए नीलामी के दौरान ज्यादा सोचने की जरूरत उन्हें महसूस नहीं हुई।
यह भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस की पूरी टीम की लिस्ट और जानकारी
विदेशी खिलाड़ियों की बात करें, तो इनमें ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, शेन वॉटसन, सैम करन और जोश हेजलवुड का नाम शामिल हैं। अन्य सभी खिलाड़ी भारतीय हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
Published 20 Dec 2019, 13:19 IST