चेन्नई सुपर किंग्स के ऑक्शन को पूर्व ओपनर खिलाड़ी ने बताया सबसे बेस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credit - IPLT20)
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी को सबसे बेस्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि सीएसके ने एक बार फिर ऑक्शन में बाजी मार ली और कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में चली दो दिनों की नीलामी प्रक्रिया में धन राशि का अच्छी तरह से उपयोग किया और अनुभव और युवा मिश्रण के साथ बेहतरीन टीम बनाई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कुछ खिलाड़ी पहले से ही टीम ने रिटेन किये थे और अब पूरी टीम तैयार हो गई है।

पहले दिन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल किया। दीपक चाहर के लिए चेन्नई ने बड़ी बोली लगाई। दूसरे दिन कुछ छोटे बिड्स और कुछ मध्यम बिड्स के साथ चेन्नई की टीम ने खिलाड़ी शामिल किये। इनमें क्रिस जॉर्डन, माहीश तीक्ष्णा, ड्वेन प्रिटोरियस जैसे नाम शामिल हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की नीलामी से आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मैंने सबसे ज्यादा मार्क्स दिए हैं। मैंने उन्हें ऑक्शन के लिए 10 में से 9 नंबर दिए हैं। इस टीम ने एक बार फिर ऑक्शन में बाजी मार ली। इस फ्रेंचाइजी की फिलॉसफी ही अलग है। उन्हें अपने पूरे 25 प्लेयर भी मिल गए और इसके बावजूद पैसे बचे हुए थे। दीपक चाहर के ऊपर उन्होंने 14 करोड़ खर्च किए, इसके बावजूद काफी पैसे बचा लिए।

आईपीएल ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा, अम्बाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, राजवर्धन हंगारगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा, माहीश तीक्ष्णा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications