आईपीएल शुरू होने से पहले ब्रेट ली ने इस बार जीतने वाली टीम का अनुमान लगाया है। ब्रेट ली ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस बार आईपीएल में खिताब जीतेगी। आईपीएल के एक दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बोलते हुए ब्रेट ली ने यह अनुमान लगाया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिनरों को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है।
ब्रेट ली चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिन विभाग के को देखते हुए उनके चैम्पियन बनने का दावा किया है। इसके अलावा ब्रेट ली ने कहा कि रविन्द्र जडेजा को प्रदर्शन में सुधार करना होगा क्योंकि मिचेल सैंटनर भी टीम में हैं और टॉप स्पिनर बने रहने के लिए जडेजा को प्रदर्शन करना होगा। ली ने चेन्नई सुपरकिंग्स के हर स्पिनर को एक-दूसरे से एकदम अलग बताया है।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी चीन की कम्पनी से जुड़े, हो सकता है विरोध
यूएई की परिस्थितियों पर ब्रेट ली का बयान
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिनरों का जिक्र ब्रेट ली ने इसलिए किया है क्योंकि यूएई के मैदानों पर स्पिनरों को मदद मिलती है तथा वहां बाउंड्री बड़ी होने के कारण ज्यादा छक्के लगाना मुश्किल है। इसके अलावा आउटफील्ड भी भारतीय मैदानों की तरह तेज नहीं होती। पहला मैच अबुधाबी में होना है जहाँ आईपीएल मैचों में कम रन बने हैं।
जब भारत में 2014 के लोकसभा चुनाव थे तब कुछ मैच यूएई में हुए थे और अबुधाबी का मैदान भी इसमें शामिल था। यहाँ खेले गए छह मैचों का औसत स्कोर महज 147 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पिनरों का कितना अहम किरदार यहाँ रहने वाला है। हालांकि बल्लेबाजी में सुरेश रैना के जाने से भी चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका लगा है। इसके अलावा पावरप्ले के विशेषज्ञ स्पिन्न्र हरभजन सिंह भी इस बार आईपीएल से बाहर है। सिर्फ स्पिनर से भी काम नहीं बनेगा। बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। अगर कभी स्कोर 160 से बाहर चला गया तो पीछा करते हुए हासिल करने का काम बल्लेबाजों का ही होगा।