7 अप्रैल से आईपीएल प्रारंभ हो रहे है और सभी टीम अपने-अपने प्रमोशन में जुट चुकी हैं। दो साल के प्रतिबंध के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स फिर से मैदान में उतरने वाली है जिसके कारण सभी खिलाड़ी खेल की तैयारियों में लग गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के नए खिलाड़ी मुरली विजय ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बल्लेबाज मुरली विजय उनके साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के साथ ऑटोरिक्शा से निकलते है और फिर भांगड़ा करने लगते है। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी बेहद मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
Action, ?, rolling ? ?? fun day at shoot with @harbhajan_singh @imjadeja @imShard @DJBravo47 @ChennaiIPL pic.twitter.com/aQNUyii5uK
— Murali Vijay (@mvj888) March 23, 2018
आपको बता दे कि हरभजन काफ़ी समय से मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे लेकिन इस बार हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे। आईपीएल 2018 में हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी बेस प्राइज दो करोड़ रुपए में खरीदा था। वेस् इंडीज के खिलाड़ी डेरेन ब्रावो भी चेन्नई में ही है उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसमे लिखा कि वह ख़ुशी जब आप अपने दूसरे घर होते हो (चेन्नई सुपर किंग्स )। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार हरभजन सिंह को इस बार स्पेशल नंबर का टी शर्ट दिया है।
Advertisement