कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए बीते दिनों ही चेन्नई सुपर किंग्स समेत सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने अभ्यास सत्र रद्द कर दिए हैं। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल को जब 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया तब यह कहा गया था कि 15 अप्रैल के बाद आईपीएल शुरू हो सकता है, लेकिन जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखकर तो यह नहीं कहा जा सकता है कि 15 अप्रैल के बाद आईपीएल का आयोजन हो सकता है। कई राज्यों में लॉक डाउन जैसी स्थिति है ताकि इस वायरस को बढ़ने से रोका जा सके। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है,'जब सभी बड़े खेल टूर्नामेंट रद्द हो रहे हैं, उस दौरान धोनी अपने साथियों के साथ कुछ इस तरह समय बिता रहे हैं।' वहीं जैसे ही इस वीडियो को सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया वैसे ही यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।ये भी पढ़ें - आईपीएल की ऑलटाइम फ्लॉप इलेवन पर एक नज़रWith every major sporting event getting postponed, here's a super crossover, #Thala Dhoni footballing with his mates at #AnbuDen. #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/WLxw5lYyaB— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 18, 2020बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की शुरूआत से पहले ही अपने अभ्यास सत्र का आयोजन किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के इस अभ्यास सत्र में टीम के कप्तान महेंद्र सिंद धोनी, पीयूष चावला, हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स के एक अभ्यास मैच में माही ने शतक भी लगाया था। हालांकि आईपीएल के रद्द होने के कारण सभी खिलाड़ियों को वापस जाना पड़ा है।