आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली लिस्ट सौंपने की आखिरी तारीख से पहले ही ये लगभग तय हो गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन करेगी। सीएसके टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने कहा है कि वो धोनी और रैना को किसी भी कीमत पर रिटेन करेंगे और तीसरा नाम रविंद्र जडेजा का हो सकता है। हालांकि फ्रेंचाइजी को अभी इस बात का फैसला करना है कि क्या घरेलू खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के लिए वो राइट टू मैच कॉर्ड का प्रयोग करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति के बारे में जानकारी रखने वाले आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि हमने अभी अपनी रिटेशन लिस्ट सौंपी नहीं है लेकिन इतना तय है कि धोनी और रैना को बरकरार रखा जाएगा। तीसरे खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हो सकते हैं जिन्हें रिटेन किया जाएगा। अधिकारी ने ये भी बताया कि सीएसके टीम मैनेजमेंट अभी इस बात को लेकर फैसला नहीं कर पाया है कि रविचंद्रन अश्विन के लिए वो राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करें या नहीं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी है कि अश्विन अब भारतीय क्रिकेट टीम में भी सीमित ओवरों का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने लगभग एक साल से भी ज्यादा समय से भारतीय टीम और तमिलनाडू या फिर आईपीएल में टी20 मैच नहीं खेला है। वैसे राइट टू मैच का प्रयोग जहां तक करने की बात है तो उसके लिए चेन्नई के पास और भी कई मजबूत दावेदार हैं। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसी और न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम भी अच्छे विकल्प हैं। अब देखना ये होगा कि सीएसके की टीम इनमें से किन खिलाड़ियों को राइट टू मैच का प्रयोग करके बरकरार रखती है। गौरतलब है दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 11वें सीजन से आईपीएल में वापसी कर रही हैं। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग को लेकर दोनों टीमों पर साल 2015 में दो साल के लिए बैन लगा था। निलंबन खत्म होने के बाद 2018 के आईपीएल सीजन में ये दोनों टीमें फिर से मैदान पर दिखेंगीं।