दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11वें सीजन की शानदार शुरूआत करते हुए अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की। हालांकि कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा था और टीम के अहम बल्लेबाज सुरेश रैना चोटिल होने के कारण 10 दिन के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और वो रविवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। चेन्नई की टीम वैसे भी चोट के समस्या से काफी परेशान चल रही है और रैना के बाहर होने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रैना की चोट को लेकर कहा, "सुरेश रैना की कमी इस मैच में महसूस होने वाली है, उनका आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है। हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी गैरमौजूदी में टीम को ज्यादा फर्क न पड़े। हालांकि हमारे लिए अच्छी बात यह है कि पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच के बाद हमारे पास 4 दिन का ब्रेक होगा और हम उम्मीद करेंगे कि वो इस बीच फिट हो जाए।" इसके अलावा फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि रैना के जाने से टीम में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा और उनके जाने से दूसरे खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा और वो भी अपनी काबिलियत सबको दिखा सकें। फ्लेमिंग के मुताबिक, "हमारे पास मुरली विजय और ध्रूव शोर्या जैसे खिलाड़ी हैं, जो इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अच्छा करना चाहेंगे। सुरेश रैना से पहले टीम के एक और खिलाडी केदार जाधव भी पहले मैच में चोटिल होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम ने इंग्लैंड के डेविड विले को अपने साथ जोड़ा था। हालांकि निश्चित ही जब चेन्नई का सामना पंजाब के खिलाफ होगा, तो उन्हें रैना की कमी खलेगी। पंजाब की टीम इस मैच के जरिए एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी, तो चेन्नई की टीम अपने विजयरथ को जारी रखना चाहेगी। किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई का मैच आज रात 8 बजे मोहाली में खेला जाएगा।