आईपीएल 2024 (IPL) के फाइनल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला जाएगा, इसको लेकर अहम जानकारी सामने आई है। खबरों के मुताबिक आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के होम ग्राउंड यानि चेपॉक में खेला जा सकता है। दरअसल आईपीएल का नियम है कि जिस ग्राउंड में ओपनिंग मैच होता है, वहीं पर फाइनल भी खेला जाता है और इसी वजह से इस सीजन का फाइनल मैच चेन्नई में हो सकता है।
आईपीएल 2024 का पहला मैच इस बार चेन्नई में खेला गया। चेपॉक स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ और काफी भव्य तरीके से इस सीजन का उद्घाटन हुआ। पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच था, जिसमें सीएसके ने जीत हासिल की।
चेन्नई में होगा आईपीएल का फाइनल मैच - रिपोर्ट
अभी तक आईपीएल के पहले चरण का शेड्यूल ही सामने आया है। दूसरे फेज का शेड्यूल आना बाकी है लेकिन खबरों के मुताबिक इस सीजन का फाइनल मैच चेन्नई में ही हो सकता है। फाइनल वेन्यू को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया,
आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने ओपनिंग गेम वाले वेन्यू में ही फाइनल मैच कराए जाने की परंपरा को बरकरार रखा है। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड में फाइनल मुकाबला हो सकता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की और सीजन का बेहतरीन तरीके से आगाज किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके ने इस टार्गेट को सिर्फ 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।