तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2017 के फाइनल में चैपक सुपर जाइल्स ने अल्बर्ट टूटी पैट्रियोट्स को छह विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। पहले खेलते हुए अल्बर्ट ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में चैपक ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैच जीतकर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। वॉशिंगटन सुंदर को शानदार प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट और सथीमूर्थी सरवनन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले टॉस जीतकर चैपक के कप्तान ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सतीश ने वॉशिंगटन सुंदर (14) को साई किशोर के हाथों कैच कराते हुए पैट्रियोट्स को 26 के निजी स्कोर पर पहला झटका दिया। इसके बाद कौशिक गांधी भी 24 रन बनाकर अलेक्जेंडर का शिकार हो गए। दिनेश कार्तिक का बल्ला कुछ अधिक नहीं चला और उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर अरुण कुमार की गेंद पर सरगुनम ने लपक लिया। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे अभिनव मुकुंद ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 41 रन बनाए और टीम का स्कोर 140 से पार पहुंचाने में योगदान दिया। लगातार गिरते रहे विकेटों की वजह से पैट्रियोट्स की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। साई किशोर और अरुण कुमार ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए चैपक जाइल्स गोपीनाथ (50) और सरगुनम (16) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इसके बाद पैट्रियोट्स की टीम ने वापसी करते हुए 47 रनों के भीतर 4 विकेट लेकर मैच में बने होने का अहसास दिलाया लेकिन राजगोपाल सतीश (23*) और सथीमूर्थी (23*) ने अहम् और उपयोगी पारियां खेलकर चैपक की टीम को 6 विकेट से जीत दिलाकर खिताब भी जितवा दिया। पैट्रियोट्स की तरफ से डेविडसन ने 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का यह दूसरा संस्करण था। पिछले वर्ष ही इसकी शुरुआत हुई थी। सुंदर की तीन गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजकर 19वें ओवर के अंत में चैपक ने मैच जीता। संक्षिप्त स्कोर अल्बर्ट टी पैट्रियोट्स: 143/8 (मुकुंद 41, साई किशोर 25/2) चैपक सुपर जाइल्स: 145/4 (गोपीनाथ 50, डेविडसन 30/2)