लिस्‍ट ए क्रिकेट में इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, महंगे गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर 

WBBL - Sydney Sixers v Sydney Thunder
एन जगदीशन ने ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया

तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का मुकाबला रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार बन गया। नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने बल्‍ले से जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए 277 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और कई कीर्तिमान स्‍थापित किया।

लिस्‍ट ए क्रिकेट के इतिहास में पहला ऐसा पल आया जब किसी टीम ने 500 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। तमिलनाडु ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए। मगर इस बीच एक गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ।

हम बता रहे हैं अरुणाचल प्रदेश के लेग स्पिनर चेतन आनंद के बारे में, जिनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आनंद लिस्‍ट ए मैच में सबसे ज्‍यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने 10 ओवर के अपने कोटे में 114 रन खर्च किए।

चेतन आनंद ने इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के मिक लुईस को पीछे छोड़ दिया। पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया गेंदबाज के नाम दर्ज था। लुईस ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 113 रन खर्च किए थे। यह वही मैच है, जब दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 434 रन का लक्ष्‍य हासिल करके रिकॉर्ड बनाया था।

चेतन आनंद ने तमिलनाडु के खिलाफ 10 ओवर में 114 रन देकर एक विकेट लिया। उन्‍होंने ऐतिहासिक पारी खेलने वाले नारायण जगदीशन को नबाम अबो के हाथों कैच आउट कराया था। वहीं लुईस को कोई सफलता नहीं मिली थी।

लिस्‍ट ए क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज

  • 114 - चेतन आनंद अरुणाचल प्रदेश बनाम तमिलनाडु, 2022
  • 113 - मिक लुईस, ऑस्‍ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका 2006
  • 110 - वहाब रियाज, पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड, 2016
  • 110 - राशिद खान, अफगानिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड 2019
  • 110- मार्टिन एंडरसन, मिडिल सेक्‍स बनाम ससेक्‍स, 2022

बहरहाल, तमिलनाडु और उसके बल्‍लेबाजों ने मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। एन जगदीशन लिस्‍ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बने। वहीं तमिलनाडु विजय हजारे और लिस्‍ट ए क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी, जिसने 500 रन का आंकड़ा पार किया हो। तमिलनाडु ने रन के लिहाज से भी रिकॉर्ड जीत की। उसने अरुणाचल प्रदेश को 435 रन के विशाल अंतर से मात दी।

बता दें कि आनंद ने जो 114 रन खर्च किए, उसमें से 88 रन तो केवल जगदीशन ने जड़े। आनंद ने जगदीशन को कुल 32 गेंदें डाली, जिसमें बल्‍लेबाज को आउट करना शामिल है। मगर इस दौरान जगदीशन ने 6 चौके और 7 छक्‍के जमाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications