स्टेशनरी की दूकान में काम करने से लेकर आईपीएल (IPL) और भारतीय टीम (Indian Team) में खेलते हुए चेतन सकारिया का सफर काफी दिलचस्प और संघर्षपूर्ण रहा है। आईपीएल की नीलामी का समय एक बार फिर से नजदीक आ रहा है और चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलने की इच्छा जताई है।
न्यूज 9 से बातचीत करते हुए चेतन सकारिया ने कहा है कि मेरा सपना एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलना है। उन्होंने इतने सारे गेंदबाजों को विकसित होने में मदद की है। वह मेरे खेल को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं, इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उनके अंडर में खेलना चाहूंगा।
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाने के बाद राहुल द्रविड़ के साथ हुई बातचीत को भी उन्होंने याद किया। सकारिया ने कहा कि क्वारंटीन के बाद मैं पूल के किनारे बैठा था। राहुल सर मेरे पास आए और अपना परिचय दिया। हर कोई उनको जानता है लेकिन वह ऐसा करते हुए बहुत विनम्र थे। उन्होंने मुझे यह कहकर प्रोत्साहित किया कि वह मेरा बारीकी से अनुसरण कर रहे हैं और आईपीएल में मेरे प्रदर्शन को देखा और संक्षेप में मेरी ताकत का उल्लेख किया। राहुल सर ने मेरे निजी जीवन में भी घटनाओं का अनुसरण किया था इसलिए उन्होंने इसके बारे में बात की और मुझे विश्वास दिलाया।
गौरतलब है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए चेतन सकारिया चर्चा में आए थे। हर कोई उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हुए थे। इसके बाद उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला और श्रीलंका में वह खेलने के लिए गए। उस टीम के साथ राहुल द्रविड़ को अस्थायी कोच बनाकर भेजा गया था। नियमित कोच रवि शास्त्री उस समय टीम के साथ इंग्लैंड में थे। देखना होगा कि इस बार चेतन सकारिया आईपीएल में कैसा खेल दिखाते हैं।