कौन होगा भारतीय टीम का नया सेलेक्टर ? चौंकाने वाला फैसला लिया जा सकता है

चेतन शर्मा को दूसरा कार्यकाल मिल सकता है
चेतन शर्मा को दूसरा कार्यकाल मिल सकता है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सेलेक्शन कमेटी के लिए चेयरमैन का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। चयन समिति का अगला हेड कौन होगा इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। हालांकि खबरों के मुताबिक चेतन शर्मा को दोबारा चयन समिति का नया चेयरमैन बनाया जा सकता है। उन्हें एक और कार्यकाल दिया जा सकता है। इससे पहले खबरें आई थीं कि चेतन शर्मा ने दोबारा अप्लाई किया है और उन्हें एक बार फिर नियुक्त किया जा सकता है।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद चेतन शर्मा समेत पूरी चयन समिति को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि उसके बावजूद बांग्लादेश सीरीज और श्रीलंका सीरीज के लिए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने ही टीम का चयन किया। खबरें आई थीं कि सेलेक्टर बनने के लिए ज्यादा बड़े नामों ने आवेदन ही नहीं किया था और इसी वजह से बीसीसीआई को काफी मुश्किलें आ रही हैं।

चेतन शर्मा ने दोबारा दिया इंटरव्यू

इसी वजह से चेतन शर्मा को दोबारा चेयरमैन नियुक्त किया जा सकता है। क्रिकेट सलाहकार समिति ने दो जनवरी को आवेदनकर्ताओं के इंटरव्यू लिए। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक अशोक मल्होत्रा की अगुवाई वाली कमेटी ने करीब 6-7 पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के इंटरव्यू लिए थे और उसके बाद से एक बार फिर चेतन शर्मा के नियुक्ति की खबर आई है। जिन लोगों ने इंटरव्यू दिए थे उनमें चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, अमय खुरासिया, अजय रात्रा, एसएस दास, एस शरथ और कॉनर विलियम्स हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था। पिछली चयन समिति का हिस्सा रहने वाले हरविंदर सिंह को भी दोबारा नियुक्त किया जा सकता है।

आपको बता दें कि चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में भारतीय चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। हालांकि उनकी कई बार काफी आलोचना भी हुई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications