भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने उन तीन प्लेयर्स के नाम बताए हैं जिन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इंडियन टीम के अगले कैप्टन के तौर पर ग्रूम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को कप्तानी के लिए तैयार किया जाएगा।
रोहित शर्मा अब तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बन गए हैं। इससे पहले वो केवल वनडे और टी20 के कप्तान थे लेकिन अब टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंप दिया गया है। जबकि जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। जबकि ऋषभ पंत हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के उप कप्तान थे।
रोहित शर्मा की लीडरशिप में हमें फ्यूचर के कप्तान भी तैयार करने होंगे - चेतन शर्मा
चेतन शर्मा ने टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के नाम का ऐलान किया। साथ ही में ये भी कहा कि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को अगले कप्तान के तौर पर तैयार किया जाएगा। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
अगर इतना बड़ा और अनुभवी क्रिकेटर कप्तान बनता है तो फिर हमारे लिए चीजें आसान हो जाती हैं। अब सेलेक्शन कमेटी के तौर पर हम रोहित शर्मा के अंदर कप्तान तैयार करना चाहते हैं और ये हमारे लिए काफी अच्छी चीज होगी। हमने साउथ अफ्रीका में केएल राहुल को कप्तान बनाया था। जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका में उप कप्तान थे और एक बार फिर श्रीलंका सीरीज के लिए भी उन्हें उप कप्तान नियुक्त किया गया है। ऋषभ पंत को हमने उप कप्तान बनाया था। इन प्लेयर्स को रोहित शर्मा के अंदर कप्तानी के लिए तैयार किया जाएगा।