Asian Legends League Launched by Chetan Sharma: एक और टी-20 लीग की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा समर्थित एक नई लीग 10 मार्च से राजस्थान के नाथद्वारा में शुरू होगी। इस लीग का नाम एशियन लीजेंड्स लीग टी20 रखा गया है क्योंकि इसमे केवल एशिया के क्रिकेटर्स ही खेलते दिखेंगे। पांच टीमों की इस लीग का फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में एशिया के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स खेलते हुए दिखाई देंगे। लीग में खेलने जा रही पांच टीमें इंडियन रॉयल्स, श्रीलंकाई लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स, अफगानिस्तान पठान और रेस्ट ऑफ एशियन स्टार्स हैं।
लीग द्वारा जारी की गई एक रिलीज के मुताबिक टीमों का चुनाव प्लेयर्स ड्रॉफ्ट के जरिए किया जाएगा। 15 फरवरी को दिल्ली में ड्रॉफ्ट का आयोजन होना और इसके लिए खिलाड़ियों को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना है। जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रहेगा उन्हें ही किसी टीम में चुना जा सकेगा। तीन टीमों के हेडकोच के नाम का भी खुलासा हो चुका है। हर्शल गिब्स (बांग्लादेश टाइगर्स), शिवनारायण चंद्रपॉल (अफगानिस्तान पठान) और मर्वन अटापट्टू (एशियन स्टार्स) की कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे।
एशियन लीजेंड्स लीग टी20 का पूरा शेड्यूल
10 मार्च, दोपहर 3 बजे: अफगानिस्तान पठान बनाम एशियन स्टार्स
10 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स
11 मार्च, दोपहर 3 बजे: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम अफगानिस्तान पठान
11 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम श्रीलंकाई लायंस
12 मार्च, दोपहर 3 बजे: श्रीलंकाई लायंस बनाम अफगानिस्तान पठान
12 मार्च, शाम 7 बजे: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम एशियन स्टार्स
13 मार्च, दोपहर 3 बजे: एशियन स्टार्स बनाम श्रीलंकाई लायंस
13 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम अफगानिस्तान पठान
14 मार्च, दोपहर 3 बजे: श्रीलंकाई लायंस बनाम बांग्लादेश टाइगर्स
14 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम एशियन स्टार्स
एलिमिनेटर 1: 15 मार्च, दोपहर 3 बजे: रैंक 4 बनाम रैंक 5
क्वालीफायर 1: 15 मार्च, शाम 7 बजे: रैंक 1 बनाम रैंक 2
एलिमिनेटर 2: 16 मार्च, शाम 7 बजे: रैंक 3 बनाम विजेता एलिमिनेटर 1
क्वालीफायर 2: 17 मार्च, शाम 7 बजे: क्वालीफायर 1 हारने वाला बनाम विजेता एलिमिनेटर 2
फाइनल: 18 मार्च, शाम 7 बजे: क्वालीफायर 1 बनाम क्वालीफायर 2