विराट कोहली जब से भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान बने हैं तब से भारत ने ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। हालाँकि उनकी रणनीति पर कई सवाल भी उठाये जा रहे हैं, जिसकी उम्मीद थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड XI के साथ हुए अभ्यास मुकाबले के बाद चेतेश्वर पुजारा के पिता ने कोहली के तरीकों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि अभ्यास मैच में बल्लेबाज के रिटायर आउट होने का कोई मतलब नही बनता है। अभ्यास मैच में सभी बल्लेबाजों को मौका देने के कारण सभी बल्लेबाजों को जरूरत भर बल्लेबाजी कर लेने के बाद रिटायर कर दिया गया। शिखर धवन, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा बढ़िया अभ्यास मिलने के बाद रिटायर हो गए थे। यही चीज़ चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविन्द पुजारा को समझ नही आई। पुजारा ने 100 से ज्यादा गेंद खेली और 34 रन बनाये थे। इसके बाद जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, तब कोहली ने काफी अजीबोगरीब फील्डिंग लगाई थी। इन्ही सब बातों को लेकर अरविन्द ने कहा कि मैं अपने बेटे का कोच रह चुका हूँ। एक कोच के तौर पर मैं उसे खेल के मूल चीज़ों के बारे में बताता था और ऐसी चीज़ों के बारे में कभी चर्चा करने का मौका नही मिला। आजकल के कोच अपना ही तरीका अपनाते हैं। इस घटना के बाद हम उम्मीद करते हैं कि ये चीज़ उतनी बुरी न हो, जितनी युवराज के पिता, योगराज सिंह की महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बोलने के कारण हुई थी।