भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा भी विराट कोहली जितने ही अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पुजारा को भले ही नोटिस ना किया जाता हो लेकिन उनकी भी उतनी ही अहमियत है जितना कि भारतीय कप्तान की। गांगुली ने कहा कि कोहली के साथ चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड भी टेस्ट मैचो में काफी बढ़िया है। उनके पास ऐसी क्षमता है जो कि आपको मैच जिता सकते हैं लेकिन उनको कभी नोटिस नहीं किया गया। गांगुली ने कहा कि अच्छी टीमों के नंबर 3 के बल्लेबाज काफी बढ़िया होते हैं। जब भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला था तब राहुल द्रविड़ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे और जब भारत ने घर से बाहर बढ़िया टेस्ट क्रिकेट खेला तो पुजारा नंबर 3 के बल्लेबाज हैं। गांगुली ने कहा कि पुजारा नई गेंद की चमक को खो देते हैं, इसकी वजह से स्ट्रोक खेलना आसान हो जाता है। वो इस टीम के लिए उतने ही अहम हैं जितने की विराट कोहली लेकिन कभी-कभी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता है। अगर उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो 57 टेस्ट मैचो में उनके नाम 14 शतक हैं। गौरतलब है चेतेश्वर पुजारा को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। यही वजह है कि वो काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं जहां वो यार्कशायर टीम की तरफ से खेलेंगे। देखा जाए तो चेतेश्वर पुजारा का काउंटी खेलने का फैसला सही भी है, क्योंकि आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां उसे टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। ऐसे में काउंटी क्रिकेट से पुजारा को काफी फायदा मिल सकता है। वो वहां की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हो जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद उनसे रहेगी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की कड़ी चुनौती होगी।