भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर आश्वस्त हैं चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके पास इतनी काबिलियत है कि उन्हें टीम में जगह मिले। पुजार का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरु हो रहे टेस्ट सीरीज में उनके चयन पर कयास लगाए जा रहे हैं। उनका बयान इसी परिप्रेक्ष्य में आया है। पुजारा ने कहा कि जहां तक मेरी बल्लेबाजी और क्रम का सवाल है तो मुझे किसी से डरने की जरुरत नहीं है। मैंने ये साबित किया है कि मैं भारतीय टीम का हिस्सा बनने लायक हूं। पुजारा ने कहा कि मैंने 2017-18 के सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं। मेरे साथी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट को ये बात अच्छी तरह से पता है, इसलिए मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। मुझे जो करना है बस उसी पर ध्यान लगाने की जरूरत है। पुजारा ने आगे कहा कि जब मैं टेस्ट क्रिकेट खेलता हूं तो दूसरे खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करने के बारे में नहीं सोचता हूं जो दूसरे प्रारूपों में भी खेलते हैं। टेस्ट क्रिकेट काफी अलग होता है और इसलिए मेरी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी वनडे मैचों में रन बनाता है तो इस बात की कतई गारंटी नहीं है कि वो टेस्ट मैचों में भी रन बनाएगा। इसलिए इसको लेकर कोई तुलना ही नहीं है। पुजारा ने कहा कि मैं ये पूरी तरह से नहीं कह सकता कि टीम में मेरा रोल क्या है क्योंकि रणनीति के हिसाब से सबकुछ बदलता रहता है। हालांकि मुझे इस बात के स्पष्ट निर्देश मिले हुए हैं कि मुझे करना क्या है। वनडे की तरह टेस्ट मैचों में हर समय रणनीति नहीं बदलती है इसलिए मुझे ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होते हैं। गौरतलब है भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त से एजबस्टन में खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह फ्लॉप रहे। अब देखना है कि इनको लेकर टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications