मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए, उनको अपना रोल मॉडल बताया है। पुजारा ने पूर्व खिलाड़ियों के साथ खेले गए मैचों में द्रविड़ को सबसे बेहतरीन ख़िलाड़ी बताया है। राहुल द्रविड़ के बारे में पुजारा ने पॉडकास्ट के जरिए कहा 'जब मैं बड़ा हो रहा था तो मैं सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ इन तीन खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानता था। भारतीय टीम में बहुत से महान ख़िलाड़ी थे, लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया है और वह हमेशा मेरे आदर्श बने रहेंगे। मुझे लगता है कि कही न कही मेरी बल्लेबाजी तकनीकी और धैर्य राहुल द्रविड़ से मिलता है।' 29 वर्षीय पुजारा फ़िलहाल इंग्लैंड में नाटिंघमशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में पुजारा की यह तीसरी टीम है, उससे पहले यह बल्लेबाज यॉर्कशायर और डर्बीशायर की तरफ से खेल चुका हैं। पुजारा ने खेले गए पिछले काउंटी मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक भी जमाया और अपनी टीम की 50 रन और पारी से जीत में योगदान दिया था। इस पॉडकास्ट के जरिए पुजारा ने अपनी पहली एंटरीयर क्रूसिएट लिगामेंट चोट को सबके सामने रखा था और उन्होंने अपने क्रिकेटिंग केरियर का सबसे मुश्किल समय बताया था। उन्होंने चोट को जानते हुए सर्जरी करवाई और फिर से मैदान में खेलते हुए नजर आये। पुजारा का इस मुश्किल समय में उनके परिवार ने बहुत साथ दिया और उनपर विश्वास जताए रखा, जिसके कारण वह जल्दी से ठीक होकर मैदान में खेलते नजर आये। भारतीय टीम के लिए पुजारा जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेलते नजर आयेंगे। भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है, जहाँ टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ किया है। पुजारा भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी की अहम कड़ी रहे है। काफी लम्बे चले घरेलू सीजन में भी पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टेस्ट में भारतीय टीम को नंबर एक स्थान पर आने में अपना योगदान दिया था।