आईपीएल टीवी पर नहीं देख पाता: चेतेश्वर पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में आईपीएल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह व्यस्त होने के कारण आईपीएल टीवी पर नहीं देख पाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस वक़्त इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों का आयोजन होता है उस दौरान वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ व्यस्त रहते हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा आईपीएल के मौजूदा संस्करण का हिस्सा नहीं हैं। इससे पहले पुजारा कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। जहां इस बार उनकी नीलामी नहीं हो सकी थी। जिसकी वजह से वह मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। बकौल, चेतेश्वर पुजारा "आईपीएल के मैचों का आयोजन शाम में होता है, जब में अपने परिवार और दोस्तों के साथ व्यस्त रहता हूँ, जिसकी वजह से मैं आईपीएल टीवी पर नहीं देख पाता।" चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। जहां उन्होंने विपक्षी टीमों के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया है। वहीँ पुजारा क्रीज़ पर लम्बे समय तक टिककर विपक्षी टीमों के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हैं। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पुजारा ने क्रीज़ पर लम्बे समय तक टिकते हुए बड़ी-बड़ी पारियां भी खेली हैं। उनकी इन बड़ी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने हमेशा विशाल स्कोर खड़ा किया है। साथ ही विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीमों को जमकर धूल चटाई है। आखिर के कुछ सालों में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन क़ाबिल ए तारीफ रहा है। जहां इस टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस साल जून में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चेतेश्वर पुजारा का टीम इंडिया में चयन हो पाता है या नहीं।

Edited by Staff Editor