चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए : मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि आईपीएल के दौरान इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से चेतेश्वर पुजारा को स्विंग का मुकाबला करने में खासी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि पुजारा आईपीएल 2017 में किसी भी टीम की तरफ से शिरकत नहीं कर रहे हैं। अजहर ने कहा "मैं चाहता हूं कि जो आईपीएल नहीं खेल रहे, खासकर पुजारा, उन्हें इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए। अप्रैल और मई में वे अलग प्रकार की विकेट का सामना करेंगे, जो उन्हें अच्छा अनुभव प्रदान करेगी। जब वे इंग्लैंड का दौरा करेंगे, तो उन्हें मदद मिलेगी, अथवा अन्य ऐसे स्थान जहां गेंद हिलती है।" टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आईपीएल 2017 के लिए हुई नीलामी में नहीं बीके थे, उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। उनका आधार मूल्य 50 लाख रूपये था, जिसमें फ्रेंचाईजी मालिकों ने रूचि नहीं दिखाई और उन्हें दसवें संस्करण में नहीं लिया जा सका है। क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया में राज सिंह मेमोरियल स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट लेक्चर के अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान ने यह बातें कही। अजहर के नाम 22 टेस्ट शतक है। उन्होंने चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए खिलाड़ियों पर भी बात करते हुए कहा कि अनफिट खिलाड़ियों को आराम के लिए कुछ समय देना चाहिए और फिर से तैयार करना चाहिए, न कि आईपीएल खिलाना चाहिए। टीम इंडिया का भविष्य में इंग्लैंड दौरा होना ही है, ऐसे में पुजारा को वहां जाकर खेलने की सलाह लाभदायक मानी जा सकती है। इस वर्ष नीलामी में अनसोल्ड रहे पुजारा आईपीएल में फिर भी नजर आ सकते हैं, इसके पीछे प्रमुख वजह अधिकतर मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होकर बाहर हो जाना है। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजों की जरूरत है और पुजारा उनके लिए सही पसंद साबित हो सकते हैं। हालांकि यह एक कयास मात्र है, असली चीजें तो समय आने पर ही पता चल पाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications