भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड काउंटी सीजन में नॉटिघमशायर की ओर से अपने घरेलू डेब्यू मैच में शतक जड़कर शानदार शुरुआत की है। ट्रेंट ब्रिज में ग्लस्टरशायर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो मैच में गुरुवार को पुजारा ने यह पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। पहले दिन स्टंप के समय उन्होंने टीम का स्कोर 5 विकेट पर 357 रन तक पहुंचाने में खासी मदद की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेम्स पैटिनसन को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय कंगारू टीम में शामिल करने के बाद एक छोटे समय के लिए पुजारा को नॉटिघमशायर में शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके जड़े और 174 गेंदों में सैंकड़ा पूरा कर लिया। 112 रन बनाकर आउट होने से पहले पुजारा ने माइकल लम्ब के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी की। चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी का वीडियो यहां देखें
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने 2014 में डर्बीशायर का प्रतिनिधित्व भी किया था और एक साल बाद यॉर्कशायर के लिए भी खेले। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में पुजारा तीसरी टीम के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान वे 4 मैचों के लिए ही उपलब्ध होंगे, एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम का चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान समाप्त होने के बाद पैटिनसन नॉटिघमशायर में वापस आ जाएंगे और पुजारा का स्थान लेंगे। पहले मैच में ग्लैमॉर्गन के खिलाफ पुजारा ने इस वर्ष अपने अभियान की शुरुआत 2 रन के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने एक कलात्मक पारी खेलते हुए गुरुवार को अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए नाम के अनुरूप खेल दिखाया। उनकी इस पारी को श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने भी देखा। गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीक का अहम हिस्सा हैं। इसके अलावा वन-डे और टी20 क्रिकेट वे बहुत कम ही खेलते हैं। इस वर्ष हुए आईपीएल में भी उन्हें किसी भी टीम की ओर से खेलने के लिए नहीं खरीदा गया था।