चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन कप में जमाया शानदार शतक

भारतीय खिलाड़ी जहां आईपीएल में अपना खेल दिखा रहे हैं वहीँ चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इंग्लैंड में बोला है। उन्होंने रॉयल लंदन कप के मुकाबले में यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए शानदार सैकड़ा जड़ा है। लगातार फ्लॉप चल रहे पुजारा ने अपनी फॉर्म वापस प्राप्त करते हुए 101 रनों की बढ़िया पारी खेली। वोस्टरशायर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 94 गेंदों का सामना कर 101 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि उनकी इस जबरदस्त पारी के बावजूद उनकी टीम यॉर्कशायर को 4 रनों के करीबी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वोस्टरशायर ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 350 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में यॉर्कशायर की टीम 9 विकेट पर 346 रन ही बनाई पारी और 4 रनों से हार गई। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 101 रनों की पारी खेली। उन्हें तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था जिसका बखूबी फायदा उठाते हुए उन्होंने जबरदस्त शतक जड़ा। गौरतलब है कि यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए पुजारा टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे हैं और फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। उन्होंने 8 पारियों में महज 100 रन बनाए हैं। इसमें 41 रन उनका श्रेष्ठ रहा है। लम्बे प्रारूप में खराब फॉर्म के बाद छोटे प्रारूप में शतक जमाकर उन्होंने शानदार वापसी की है। टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरा भी करना है इसलिए पुजारा का वहां खेलने का अनुभव टीम के काम आएगा। यही कारण रहा है कि वे लम्बे समय से काउंटी क्रिकेट खेलने में जुटे हुए हैं और खुद के साथ ही टीम को भी इससे लाभ मिलेगा।