कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम में काफी लचीलापन आया है : पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप तो किया ही साथ में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में भी अपने आपको पहले स्थान पर काबिज़ कर लिया। इस काबिल प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम के खेल को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है। भारत ने जिस तरह का क्रिकेट खेला है, वाकई में वो प्रशंसा के काबिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की उनके खेल के लिए काफी सराहना की गयी थी। अपने साथी खिलाडयों के प्रति विराट कोहली के आक्रामक रुख की भी काफी प्रशंसा हुई थी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से एक इन्टरव्यू में भारत के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक शानदार कप्तान भी हैं। पुजारा ने बताया कि कोहली तनाव की स्थिति में भी अपने उपर कोई बोझ नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली में तनाव की स्थिति में भी कप्तानी करने की काफी क्षमता है। पुजारा ने कोहली की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि मैं काफी खुश हूँ क्योंकि कोहली ने मेरा काफी साथ दिया है और लगातार उन्होंने मुझे काफी सराहना भी दी है। उन्होंने कहा कि कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम में काफी लचीलापन आया है। पुजारा ने ये भी कहा कि कोहली की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज़ी भी काफी पैनी हो गयी है। इसके साथ-साथ पुजारा ने अनिल कुंबले के बारे में भी बात करते हुए बताया कि कुंबले ने भी अपने क्रिकेट करियर को बनाने के लिए बहुत महनत और संघर्ष किया है। इसी तरह ही कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काफी महनत की है। कुंबले जानते हैं कि उनको क्या करना है और क्या नहीं। पुजारा ने कुंबले की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने जो शतक बनाया था उस शतक में कुंबले की बहुत बड़ी भूमिका रही थी। आपको बतादें की पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 74.60 के प्रभावशाली औसत से 373 रन बनाए थे।

Edited by Staff Editor