भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मई में शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में नाटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। पैटिनसन को ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया है, जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही स्वदेश रवाना होना पड़ेगा। एसोसिएशन से बातचीत करते हुए नाटिंघमशायर क्रिकेट के डायरेक्टर मिक नेवेल ने कहा कि हमारी टीम को बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज रहती है, जिससे हम अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बना सके। एक गेंदबाज की जगह पर किसी बल्लेबाज को शामिल करना हमारे लिए चिंता का कारण नहीं है। हमारे पास बेहतरीन ख़िलाड़ी है जबकि इस बार एलेक्स हेल्स टीम में नहीं है। ऐसे में विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज (चेतेश्वर पुजारा) को शामिल करना हमारे क्लब के लिए गर्व की बात है। पुजारा ने 2010 में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था। वो भारत के लिए मिडिल आर्डर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अभी तक 48 मैचों में 51 के औसत से तक़रीबन 3800 रन बनाये है, जिसमें 11 शानदार शतक शामिल है। पुजारा का यह काउंटी क्रिकेट में पहला अनुभव नहीं है। इससे पहले वो डर्बीशायर और यॉर्कशायर का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 7 काउंटी मैचों में पुजारा ने 54 के औसत से 483 रन बनाये हैं। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने करियर का सर्वार्धिक स्कोर (206) भी पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सीजन में पुजारा को किसी भी टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख में नहीं खरीदा था। पुजारा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच किंग्स XI पंजाब के लिए 2014 में खेला था। पुजारा ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हेंडल के जरिए नाटिंघमशायर से जुड़ने की ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे काउंटी क्रिकेट खेलना काफी पसंद है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ट्रेंटब्रिज के ग्राउंड पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मैं अपने अनुभव को बाकि खिलाडियों के साथ साझा करने के लिए भी तैयार हूं।