दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अपना ध्यान तैयारी पर लगाना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशायर से खेलने का फैसला किया है। एक तरफ उनके साथी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे, वहीँ दूसरी तरफ पुजारा अपने कौशल को और अधिक निखारने में लगे होंगे। यॉर्कशायर ने इस बात की पुष्टि की है कि पुजारा काउंटी में उनकी टीम से खेलेंगे। लीड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वे 7 अप्रैल को मैदान पर उतर सकते हैं। पुजारा ने इस डील पर हस्ताक्षर काफी सप्ताह पहले किये थे। भारत में 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले पुजारा स्वदेश लौट आएंगे। इसके बाद वे पुनः इंग्लैंड जाकर हैम्पशायर के विरुद्ध होने वाले मैच में भी शिरकत कर सकते हैं। इससे पहले अप्रैल 2015 में भी पुजारा इस काउंटी टीम से जुड़े थे, उस समय उन्हें यूनिस खान की जगह शामिल किया गया था। इस दौरान उन्होंने लगभग 53 की औसत से रन बनाए और अपने बल्ले का लोहा मनवाया। 2017 में भी पुजारा काउंटी क्रिकेट खेले थे, तब उन्होंने नॉटिघमशायर का प्रतिनिधित्व किया था। यहाँ उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और लगभग 28 की औसत से उन्हें 333 रनों से संतोष करना पड़ा। चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी की इस टीम से खेलने के अवसर पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि मैं खुश हूँ कि मुझे भी ऐसी टीम से खेलने का मौका मिल रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा ध्यान यही रहेगा कि मैं जितना ज्यादा हो रन बनाकर टीम के लिए अच्छा करूँ। गौरतलब है कि भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है इस लिहाज से पुजारा को वहां रहकर खेलने का फायदा मिलेगा। भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के विरुद्ध पुजारा का काउंटी क्रिकेट का अनुभव बेहद मायने रखने वाला है।