दिलीप ट्रॉफी में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा को गुलाबी गेंद से हुई परेशानी

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुलाबी गेंद का सामना करते समय हुई परेशानी को लेकर अपनी भावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि रात के समय में स्विंग होती गुलाबी गेंद को खेलने में काफी तकलीफ हुई और वह गूगली का भी पता नहीं लगा सके। दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की तरफ से 166 रन की पारी खेलने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए पुजारा ने कहा, 'गुलाबी गेंद से यह मेरा पहला मैच है। मैंने इस विकेट पर बल्लेबाजी का आनंद उठाया क्योंकि तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं थी। सबसे मुश्किल तीसरा सत्र था जब लाइट्स के अंदर उन्होंने दूसरी नई गेंद ली। गेंद विकेट पर पड़कर बहुत तेजी से आ रही थी। इसलिए मुझे लगता है कि तीसरा सत्र सबसे मुश्किल सत्रों में से एक था।' पुजारा ने आगे कहा, 'जब मैं स्पिनरों का सामना कर रहा था तब लाइट्स में गूगली का पता नहीं लगा पा रहा था। गुलाबी गेंद से तेज गेंद को समझना भी मुश्किल हो रहा था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दोहरा शतक न जमा पाने का मलाल भी जताया लेकिन वह अपनी पारी से बहुत खुश भी नजर आए। उन्होंने कहा, 'बड़ी सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट खेलना हमेशा अच्छा लगता है। 166 रन पर आउट होकर निराश हूं, लोगों को मुझसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि शतक जमाकर जरुर खुश हूं।' किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हुए पुजारा ने कहा कि वह बल्लेबाजी में किसी भी क्रम पर खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर पूरा ध्यान टिका है। हमें आगामी सत्र में 13-14 टेस्ट खेलना है। न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी क्रम अच्छा है, उसके स्पिनर्स और तेज गेंदबाजी भी अच्छे हैं जो रिवर्स स्विंग कराना भी जानते हैं। बल्लेबाज के रूप में हमें सतर्क रहने की जरुरत है। भारतीय टीम ने घर और बाहर दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन किया है।' उन्होंने आगे कहा , 'अगर विकल्प मिले तो तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। मगर मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। मुझे युवा क्रिकेटरों से अपना अनुभव साझा करना अच्छा लगेगा। मुझे पता है कि भारत के लिए डेब्यू करने पर सीनियर्स ने मेरी किस तरह पसंद की थी। कभी आपको किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होता है। मैंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी की है तो मुझे अंदाजा है कि अपनी पारी वहां से कैसे बढ़ाना है।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा।