चेतेश्वर पुजारा ने बताया, उन्हें किन-किन गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। पुजारा ने बताया कि उन्हें अब तक किन-किन गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई है। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को हमेशा अपने विकेट के लिए तरसाने वाले स्टार बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाजों डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल को विश्व का सबसे घाटक गेंदबाज़ बताया है। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा के अनुसार डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं है। साथ ही पुजारा ने माना कि 2011 का दक्षिण अफ़्रीकी दौरा उनके क्रिकेट करियर का सबसे कठिन दौरा था रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "जब मैंने 2011 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, तब मुझे वहां बल्लेबाजी करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस समय डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल की गेंदों को खेल पाना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो रहा था। यह मेरे क्रिकेट करियर का अब तक का सबसे मुश्किल पल रहा।" उन्होंने कहा, " इसके बाद 2013 में मैंने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। मगर 2011 का दौरा मेरे लिए इससे ज़्यादा कठिन रहा।" इसके बाद उन्होंने कहा, "जब हमने पहली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, तब मैं एक युवा खिलाड़ी था। मुझे पता नहीं था कि विपक्षियों के खिलाफ किस तरह से खेलना है।" पुजारा ने कहा, "डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं है।" गौरतलब है कि मौजूदा समय में चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर हर किसी विपक्षी गेंदबाज़ को जमकर परेशान किया है। मगर पुजारा के मुताबिक स्टेन और मोर्केल विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ हैं।