SAvIND: रन आउट के अनचाहे रिकॉर्ड को लेकर चेतेश्वर पुजारा किये गये ट्रोल

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 135 रन से हार गई। दूसरा टेस्ट हारने के साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज भी गंवा दी है। मैच में चेतेश्वर पुजारा दोनों पारियों में रन आउट हो गए। इसके साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया। पुजारा टेस्ट की दोनों इनिंग में रनआउट होने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर लोगों ने उनकी तुलना इंज़माम-उल-हक से करते हुए कहा " ये रन आउट के मामले में कहीं अगले इंज़माम ना बन जाएं।" कुछ ट्विटर यूज़र्स ने उन्हें फ़िल्म कोई मिल गया के ऋतिक रोशन की तरह दर्शा कर लिखा " पुजारा की माँ कह रही होंगी , बेटा तू बड़ा जरूर हो गया है लेकिन है अभी छोटा।" वहीं कुछ ने उन्हें पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर से तुलना करते हुए लिखा " आज मांजरेकर बहुत खुश होंगे , उन्हें खुद को ज़बरदस्ती आउट करने वाला खिलाड़ी जो मिल गया है।" पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पुजारा 30 रन ही जोड़ पाये थे। यही हाल दूसरे टेस्ट में भी रहा। उन्हें पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने सीधे थ्रो पर रन आउट कर दिया। ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। दूसरी इनिंग में टीम इंडिया को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला था। दूसरे दिन 35 रन से आगे खेलते हुए टीम को पहला झटका पुजारा के रूप में लगा। 49 रन के स्कोर पर वो फिर से रनआउट हो गए। अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो 2012 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम कर लिया। वह पांच साल में अब तक कुल 5 बार टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हो चुके हैं। उनके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 4-4 बार रन आउट हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में रन आउट पिछली बार स्टीफ़ेन फ्लेमिंग दिसम्बर 2000 में हुए थे , इस लिहाज से पुजारा इस सदी के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो टेस्ट की दोनों पारियों में रन आउट हुए हैं।इस दौरान हम देखें तो भारत की ओर से पिछले 6 रन आउट में 5 बार रन आउट चेतेश्वर पुजारा ही हुए हैं।