चेतेश्वर पुजारा काउंटी में व्यस्त होने के कारण अर्जुन पुरस्कार समारोह में नहीं आएंगे

भारतीय क्रिकेट में दीवार की बात आते ही पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का चेहरा, शॉट और उनका डिफेन्स आँखों के सामने आने लगता है। उनके संन्यास लेने के बाद नम्बर तीन पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की तेरफ से चेतेश्वर पुजारा खेलते हैं। श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड देखते हुए अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। पुजारा इस अवॉर्ड को लेने के लिए होने वाले समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि अपनी तैयारियों के चलते अभी वे काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर सहित करीबन 17 खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसको लेकर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह सम्मान मिलेगा। चेतेश्वर पुजारा ने इन पुरस्कारों में नहीं आने को लेकर कहा कि इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर खुश और आभारी हूँ। खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ लेकिन दुर्भाग्य से नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलने की वजह से व्यक्तिगत शामिल नहीं हो पाऊंगा। टेस्ट क्रिकेट में 51 मैच खेलकर 4107 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में 77 से अधिक की औसत से 309 रन बनाए। उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी हूँ, तो खेल की वजह से ही हूँ। पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनना सम्मान की बात होती लेकिन खेल के हर अवसर के मौके का फायदा उठाना जरुरी है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा मिलने वाले इन पुरस्कारों के लिए अलग-अलग खेलों से कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इनमें चेतेश्वर पुजारा के अलावा महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है। ये पुरस्कार मंगलवार को एक समारोह में प्रदान किये जाएंगे। शानदार फॉर्म में होने के बावजूद भी अपने कौशल को निखारने के लिए पुजारा इस वक्त इंग्लैंड के काउंटी क्लब नॉटिंघमशायर से जुड़े हुए हैं और लगातार खेल के प्रति समर्पित नजर आ रहे हैं।