सूर्यकुमार यादव के अनोखे शॉट्स की Chhote Miyan ने की नकल, वीडियो देख हरभजन सिंह भी नहीं रोक पाए हँसी

छोटे मियां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की सूर्यकुमार की नकल करने की वीडियो
छोटे मियां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की सूर्यकुमार की नकल करने की वीडियो

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की है जिसे देखकर हर कोई उनका फैन बन रहा है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर फेमस छोटे मियां ने भी सूर्युकमार की नकल की है जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर खुद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कुछ अनोखे शॉट्स खेले थे जो काफी वायरल हुए थे। वो स्टंप्स की बाईं तरफ जाकर जबरदस्त शॉट खेल रहे थे और उनसे उन्हें बाउंड्री और छक्के मिल रहे थे। उनके उन्हीं शॉट्स की छोटे मियां वीडियो में नक़ल करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, छोटे मियां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो सूर्यकुमार की स्टाइल में बल्लेबाजी करते और बड़े-बड़े शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं। यहां तक की वो एक हाथ में कप लेकर दूसरे हाथ से आसानी से शॉट मार रहे हैं। इसके बाद आखिरी गेंद पर बल्ला किनारे रख वो स्टंप से ही गेंद मारने लग जाते हैं। यह वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा

भाउ की बैटिंग देखने के बाद मैं।

उनकी यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है। उनका कहना है कि सूर्यकुमार ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की थी और वो सूर्या की अच्छी नकल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस आखिरी गेंद पर छोटे मियां द्वारा किए गए एक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि खुद हरभजन सिंह ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और ट्विटर वीडियो वाले ट्वीट को कोट करते हंसने वाले इमोजी ट्वीट किये हैं।

बता दें, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 71 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। इस मैच में सूर्यकुमार ने धुआंधार बैटिंग की थी। उन्होंने केवल 25 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान कुछ जबरदस्त शॉट भी लगाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications